हमीरपुरःजिला में कोरोना टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. इस अभियान को सुनियोजित एवं चरणबद्ध ढंग से पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार 12 मार्च को डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के अलावा जिला के सभी 6 स्वास्थ्य खंडों सुजानपुर, नादौन, गलोड़, टौणी देवी, भोरंज और बड़सर के नागरिक अस्पतालों में भी कोरोना के टीके लगाए जाएंगे.
डॉ. अर्चना सोनी ने दी जानकारी
डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि टीकाकरण के लिए 15 मार्च से पंचायत स्तर परपंजीकरण शुरू किया जाएगा. पंचायत कार्यालय में हर सप्ताह सोमवार और बुधवार को दोपहर दो से पांच बजे तक पात्र लोगों का पंजीकरण किया जाएगा. एक जनवरी 2022 तक 60 वर्ष की आयु पूरे करने वाले सभी लोगों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 साल तक के लोग भी टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण पंचायत स्तर पर करवा सकते हैं.