हमीरपुर: देश भर में शनिवार को शुरू हुए कोरोना वैक्सिनेशन अभियान के तहत हमीरपुर जिला में भी पहले दिन तीन जगहों पर टीकाकरण शुरू कर दिया गया. मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन और नागरिक अस्पताल बड़सर में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए. पहले दिन हमीरपुर में 100, नादौन बड़सर में 80-80 स्वास्थ्य कर्मचारियों, डॉक्टरों और अन्य कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.
पहले चरण में 5238 लोगों का होगा वैक्सीनेशन
डीसी देवाश्वेता बनिक ने कहां कि पहले चरण में जिला के कुल 5238 डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे. टीकाकरण के लिए सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था बनाई है. इसमें ऑनलाइन वेरीफिकेशन के बाद भी टीका लगाया जा रहा है.
हमीरपुर जिला में भी इसी व्यवस्था के तहत 18 जनवरी, 22 जनवरी, 23 जनवरी, 28 जनवरी, 30 जनवरी और एक फरवरी को 38 केंद्रों में टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जाएगा. इन सात दिनों में जिला के लगभग 5,238 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. अभी जिला हमीरपुर में वैक्सीन की लगभग 3200 खुराक की खेप पहुंच चुकी है.