बड़सर: हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर के तहत सोमवार दिन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गारली में स्थानीय बाजार के सभी व्यापारियों के कोरोना टेस्ट किये गए, जिनमें सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बीएमओ बड़सर नरेश शर्मा द्वारा दी जानकारी के अनुसार गारली में 50 आरटी पीसीआर किये गए जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी जबकि रैपिड एंटीजन 67 हुए जिनमें सात लोग पॉजिटिव पाये गए.
17 दिन के लिए होम आइसोलेश में संक्रमित
एक नारकड गांव 60 वर्ष, तीन दरकोटी गांव 25, 27, 47 , एक कोटलु गांव 43, एक नारा गांव 58 और एक वाहिना गांव 57 वर्ष है. सभी को 17 दिन के लिए होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, गारली बाजार को एक दिन के लिए बंद किया गया है. पूरे बाजार को सेनेटाइज किया जाएगा. इस अवसर पर डॉक्टर दिक्षा शर्मा, आयुर्वेदिक मैडिकल ऑफिसर डॉक्टर विशाल भाटिया, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट अमित कुमार, स्वास्थ्य कर्ता प्रेम चन्द, शुभम सोनी, अमित कुमार, सुरेश कुमार व अशावर्कर उपस्थित थे. बीएमओ ने कहा कि बाजार को सेनेटाइज किया जाएगा.
बीएमओ बड़सर नरेश शर्मा मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि गारली में 50 आरटी पीसीआर किए गए जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी जबकि रैपिड एंटीजन 67 हुए जिनमें सात लोग पॉजिटिव पाये गए हैं. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें:अब हिमाचल की बेटी ने गाया मलयाली गाना, 'कोटुम नियान केटिला' गाकर मचाई धूम