हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में लिए गए पुलिस कर्मचारियों के कोरोना सैंपल, हर रोज की रही है जांच - कोरोना वॉरियर्स

ट्रैफिक कंट्रोल रूम हमीरपुर के सामने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए. हमीरपुर में महिला पुलिस थाना हमीरपुर को मिलाकर कुल छह पुलिस थाने हैं. इन सभी थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रैंडम सैंपलिंग की जा रही थी.

corona test
corona test

By

Published : Sep 7, 2020, 7:36 PM IST

हमीरपुर:देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला हमीरपुर में कोरोना टेस्टिंग को लगातार स्वास्थ्य विभाग बढ़ा रहा है. दो दर्जन के लगभग कोरोना वरियर्स अभी तक हमीरपुर जिला में कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जिसके चलते अब विभाग अधिक सावधानी बरत रहा है.

इस कड़ी में ट्रैफिक कंट्रोल रूम हमीरपुर के सामने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए. हमीरपुर में महिला पुलिस थाना हमीरपुर को मिलाकर कुल छह पुलिस थाने हैं. इन सभी थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रैंडम सैंपलिंग की जा रही थी.

वीडियो.

बीएमओ राजेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि अब एहतियात के तौर पर भी कोरोना सैंपल कोरोना वॉरियर्स के लिए जा रहे हैं. हर दिन इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है, जिसके बाद यदि किस के स्वास्थ्य में कोई बदलाव या लक्षण लगते हैं, तो उनके सैंपल लिए जाते हैं.

आपको बता दें कि प्रदेश ही नहीं बल्कि हमीरपुर जिला में कहीं पुलिस कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं, जिसके बाद अब पुलिस महकमा भी सजग हो गया है. कर्मचारियों में अधिक संक्रमण का फैलाव ना हो इसके लिए सावधानी बरतते हुए अब कोरोना सैंपलिंग को बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: BMC ने कंगना के ऑफिस पर डाली रेड, अभिनेत्री ने कहा: कल बिना नोटिस ढहा देंगे मेरी मेहनत

ये भी पढ़ें:अपनी हालत स्वयं सुधारने को तैयार नहीं गरीब परिवार! पंचायत ने भी कई बार बढ़ाया मदद का हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details