हमीरपुर:देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला हमीरपुर में कोरोना टेस्टिंग को लगातार स्वास्थ्य विभाग बढ़ा रहा है. दो दर्जन के लगभग कोरोना वरियर्स अभी तक हमीरपुर जिला में कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जिसके चलते अब विभाग अधिक सावधानी बरत रहा है.
इस कड़ी में ट्रैफिक कंट्रोल रूम हमीरपुर के सामने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए. हमीरपुर में महिला पुलिस थाना हमीरपुर को मिलाकर कुल छह पुलिस थाने हैं. इन सभी थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रैंडम सैंपलिंग की जा रही थी.
बीएमओ राजेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि अब एहतियात के तौर पर भी कोरोना सैंपल कोरोना वॉरियर्स के लिए जा रहे हैं. हर दिन इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है, जिसके बाद यदि किस के स्वास्थ्य में कोई बदलाव या लक्षण लगते हैं, तो उनके सैंपल लिए जाते हैं.