हमीरपुर: भाजपा के पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन के कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद कई भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एहतियातन खुद ही स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचना शुरू कर दिया है. भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर को निगेटिव आई है.
हालांकि वह सीधे तौर पर कोरोना संक्रमित पूर्व विधायक के संपर्क में नहीं आए, लेकिन जो लोग पूर्व विधायक के दरबार में हाजिरी लगाते थे, उन लोगों का यहां विधायक के पास भी आना-जाना लगा रहता है. जिसके चलते बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने खुद ही अपने आप को क्वारंटाइन कर कोरोना टेस्ट करवाया था.
वहीं, कोरोना संक्रमित पूर्व विधायक के प्राथमिक और द्वितीयक संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू कर दिया है. मंगलवार शाम तक चिकित्सा खंड गलोड़ के तहत 102 ऐसे लोगों का पता लगाया गया. जो कोरोना संक्रमित भाजपा नेता के संपर्क में आए हैं. इसमें भाजपा नेता की पत्नी, दो बच्चे, माता, भाई और भाभी, दो भतीजे, भांजी समेत वाहन चालक भी शामिल हैं.