हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

RCH भोटा में एक और व्यक्ति ने कोविड-19 जीती से जंग, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - कोविज-19

राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा में एक और कोरोना संक्रमित रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हुआ है. सफल उपचार पर जिला प्रशासन सहित सभी लोगों ने कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है.

Corona postive patient recover in Bhota
कोरोना संक्रमित मरीज भोटा में ठीक हुआ

By

Published : May 21, 2020, 12:24 PM IST

Updated : May 21, 2020, 12:45 PM IST

हमीरपुर:कोविड-19 राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा में एक और कोरोना संक्रमित रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हुआ है. सफल उपचार पर जिला प्रशासन सहित सभी लोगों ने कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है.

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित यह व्यक्ति 12 मई 2020 को अस्पताल आया था.

डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि सुजानपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बजरोल के पलभु गांव का 30 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति 30 अप्रैल 2020 को दिल्ली से घर लौटा था. 9 मई 2020 को इसके ब्लड सैंपल लिए गए थे, रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद इसे आरसीएच भोटा लाया गया था. नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप 10 दिनों के बाद संक्रमित व्यक्ति के फॉलोअप सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. ऐसे में इसे अस्पताल से छुट्टी देकर होम-क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सभी कोरोना योद्धाओं का इसके सफल उपचार के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जंग में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, सहायक स्टाफ व अन्य विभागों के सभी लोग दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमीरपुर की जनता का भरपूर सहयोग भी इसमें मिल रहा है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस महामारी की रोकथाम में अपना सक्रिय सहयोग आगे भी बनाए रखें.

ये भी पढ़ें:प्रवासी मजदूरों की बसों पर गहराया विवाद, कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर साधा निशाना

Last Updated : May 21, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details