हमीरपुर/बड़सर: सिविल अस्पताल बड़सर में 48 वर्षीय महिला की मौत होने के बाद लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्राथमिक संपर्कों को ट्रेस करने में जुट गया है. इससे पहले बीमार महिला में कोरोना लक्षण पाए जाने पर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, एक निजी अस्पताल और एक लैब को सील कर दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को महिला बद्दी से अपने ससुराल लौटी थी. 26 अगस्त को महिला अपने मायके बड़सर के भकरेड़ी गांव में आई थी. यहां उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, 28 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे महिला को उसके परिजनों ने बड़सर अस्पताल में ऐडमिट करवाया. जहां महिला की सांस फूलने की वजह से मौत हो गई.
कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए महिला के शव को बैग में पैक कर सीधा श्मशानघाट भेज कर अंतिम संस्कार करवाया गया था. एहतियात के तौर पर जहां-जहां भी महिला इलाज के सिलसिले में गई थी, उस जगह को गाइडलाइन के मुताबिक प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था. इसमें अस्पताल का आपातकालीन कक्ष, एक ईसीजी लैब व एक निजी अस्पताल शामिल है.
इस संदर्भ में बीएमओ बड़सर नरेश शर्मा ने बताया कि महिला को गंभी हालत में अस्पताल में लाया गया था. सांस फूलने की वजह से महिला की मौत हुई है. संदिग्ध मौत के बाद महिला का कोविड-19 टैस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें:सुंदरनगर दौरे पर वन मंत्री राकेश पठानिया, लंबित आपराधिक मामलों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश