हमीरपुर:स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. हमीरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज सड़को पर घूमने के लिए निकल रहे हैं. सोमवार दोपहर 2:30 बजे के करीब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बनाए गए कोविड वार्ड से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गया. जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली की उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
कोविड वार्ड से बाहर निकला संक्रमित मरीज
स्थानीय निवासी सुभाष ने बताया कि पिछले कल देर शाम उनकी माता जी की भी कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमीरपुर में कोरोना मरीजों की कोई देखभाल नहीं की जा रही. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीज सड़कों पर घूम रहे हैं. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से अंतिम संस्कार के लिए पीपीई किट की मांग की लेकिन उन्हें पीपीई किट नहीं दी गई. इस कारण उन्हें बाहर मेडिकल स्टोर से स्वयं पीपीई किट खरीदनी पड़ी.