हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, सड़क पर घूमने निकल गया वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज - Corona infection

हमीरपुर मेडिलक कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के कोविड वार्ड से एक संक्रमित मरीज बाहर निकलकर सड़कों पर घूमता नजर आया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है अस्पताल में उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है और सरकार ने भी जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है.

Photo
फोटो

By

Published : May 17, 2021, 5:08 PM IST

हमीरपुर:स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. हमीरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज सड़को पर घूमने के लिए निकल रहे हैं. सोमवार दोपहर 2:30 बजे के करीब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बनाए गए कोविड वार्ड से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गया. जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली की उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, लोगों में दहशत का माहौल बन गया.

कोविड वार्ड से बाहर निकला संक्रमित मरीज

स्थानीय निवासी सुभाष ने बताया कि पिछले कल देर शाम उनकी माता जी की भी कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमीरपुर में कोरोना मरीजों की कोई देखभाल नहीं की जा रही. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीज सड़कों पर घूम रहे हैं. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से अंतिम संस्कार के लिए पीपीई किट की मांग की लेकिन उन्हें पीपीई किट नहीं दी गई. इस कारण उन्हें बाहर मेडिकल स्टोर से स्वयं पीपीई किट खरीदनी पड़ी.

वीडियो.

सरकार ने मरीजों को मरने के लिए छोड़ दिया है

मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें सही सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं. हालांकि बाद में डॉक्टर कड़ी मशक्कत से कोरोना मरीज को वापस कोविड वार्ड में ले गए लेकिन स्वास्थ्य विभाग की इस तरह की बड़ी लापरवाही से लोगों में दहशत और भय का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब सरकार ने जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 अस्पताल में संक्रमितों से ज्यादा तीमारदारों की फौज, खुद घटा बढ़ा रहे ऑक्सीजन का लेवल

ABOUT THE AUTHOR

...view details