भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज में पांच घंटे सिविल अस्पताल भोरंज के गेट पर बिताने वाले कोरोना पॉजिटिव दंपति की पुकार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सुन ली है. दंपति को कोविड अस्पताल हमीरपुर शिफ्ट किया गया है.
बता दें कि शनिवार सुबह कोरोना संक्रमित टैक्सी चालक के घर एंबुलेंस भेजकर उन्हें कोविड-19 अस्पताल हमीरपुर में शिफ्ट कर दिया है. गांव लडवीं का रहने वाला टैक्सी चालक कुछ दिन से बीमार था. वह शुक्रवार को अपनी पत्नी सहित भोरंज अस्पताल में इलाज के लिए आया था. टैक्सी चालक को बुखार, सांस लेने में समस्या और मधुमेह की बीमारी है. भोरंज अस्पताल में टैक्सी चालक की चेकअप के दौरान डॉक्टर ने उन्हें पहले कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए कहा था.
सिविल अस्पताल के गेट पर बैठे रहे कोरोना संक्रमित
सैंपल टेस्टिंग के दौरान टैक्सी चालक और उसकी पत्नी दोनों कोरोना संक्रमित निकले. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें दोपहर में दवाइयों की किट देकर घर होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा था, लेकिन उनके पास कोई निजी वाहन नहीं था, जिसके चलते दंपति ने अस्पताल प्रशासन से उन्हें घर छोड़ने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की थी. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस की सुविधा न होने का हवाला दिया. इसके चलते संक्रमित पति-पत्नी अस्पताल गेट पर शाम साढ़े पांच बजे तक बैठा रहे. शाम करीब पौने छह बजे दोनों एक ट्राला के पीछे बैठ घर पहुंचे.
शनिवार को कोविड अस्पताल हमीरपुर किया गया शिफ्ट