हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना की दस्तक, 2 लोग पॉजिटिव पाए गए - corona cases in himachal

हमीरपुर में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार देर रात ये रिपोर्ट आई है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. दोनों को उपचार के लिए चैरिटेबल अस्पताल भोटा ले जाया जा रहा है.

corona cases in hamirpur
हमीरपुर में कोरोना के मामले

By

Published : Apr 17, 2020, 11:59 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 9:10 AM IST

हमीरपुर :जिला हमीरपुर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार देर रात टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजे गए 12 सैंपल में से नौ की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 2 मामले पॉजिटिव निकले हैं. वहीं एक सैंपल को फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में दो मामले पॉजिटिव सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि विजय कुमार निवासी सोहरी जोलसपड गांव नादौन और कमलेश निवासी बाईपास कॉलोनी वार्ड नंबर 7 हमीरपुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

प्रदेश भर के बड़े अस्पतालों में इन दिनों बुखार इत्यादि की जांच के लिए फ्लू क्लीनिक स्थापित किए गए हैं जहां पर बुखार इत्यादि से पीड़ित मरीजों की जांच की जाती है यदि किसी में लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी कोरोना जांच भी की जाती है मेडिकल कॉलेज में स्थापित इसी फ्लू क्लीनिक सेंटर पर इन दोनों मरीजों की जांच की गई थी जब चिकित्सक को जांच के दौरान कोरोना के लक्षण दिखे तो उन्होंने तुरंत सैंपल लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज भेजें जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है महिला हमीरपुर के शहरी क्षेत्र की है जबकि युवक ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है,ऐसे में जिला हमीरपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को और अधिक सजग होने की जरूरत है.

डीसी ने कहा कि दोनों मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है. शुक्रवार देर रात ये रिपोर्ट आई है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. दोनों को उपचार के लिए चैरिटेबल अस्पताल भोटा ले जाया जा रहा है. आपको बता दें कि एक मामला शहरी क्षेत्र और दूसरा मामला ग्रामीण क्षेत्र में सामने आया है.

वहीं मामले की गंभीरा को देखते हुए जिला हमीरपुर में कर्फ्यू के दौरान अब कोई भी राहत नहीं दी जाएगी. जिले में टोटल कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, अब 7:00 से 10:00 तक खरीदारी करने के लिए भी छूट नहीं मिलेगी. जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं.

प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 38 हो गई है हिमाचल में अब तक 1992 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 38 व्यक्तिओं में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. 6739 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 4800 लोग 28 दिनों की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर चुके हैं और स्वस्थ हैं. 12 मरीज ठीक हो गए हैं. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 21 हो गई है. चार लोग बाहर चले गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details