हमीरपुर :जिला हमीरपुर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार देर रात टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजे गए 12 सैंपल में से नौ की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 2 मामले पॉजिटिव निकले हैं. वहीं एक सैंपल को फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में दो मामले पॉजिटिव सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि विजय कुमार निवासी सोहरी जोलसपड गांव नादौन और कमलेश निवासी बाईपास कॉलोनी वार्ड नंबर 7 हमीरपुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
प्रदेश भर के बड़े अस्पतालों में इन दिनों बुखार इत्यादि की जांच के लिए फ्लू क्लीनिक स्थापित किए गए हैं जहां पर बुखार इत्यादि से पीड़ित मरीजों की जांच की जाती है यदि किसी में लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी कोरोना जांच भी की जाती है मेडिकल कॉलेज में स्थापित इसी फ्लू क्लीनिक सेंटर पर इन दोनों मरीजों की जांच की गई थी जब चिकित्सक को जांच के दौरान कोरोना के लक्षण दिखे तो उन्होंने तुरंत सैंपल लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज भेजें जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है महिला हमीरपुर के शहरी क्षेत्र की है जबकि युवक ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है,ऐसे में जिला हमीरपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को और अधिक सजग होने की जरूरत है.