हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के सिविल अस्पताल में इलाज करवाने आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद भोरंज अस्पताल में दहशत का माहौल है जिसके चलते खंड चिकित्सा अधिकारी भोरंज डॉ. ललित कालिया ने एक दिन के लिए भोरंज अस्पताल को बिल्कुल बंद कर दिया है.
बीएमओ भोरंज ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मरीज को सिविल अस्पताल भोरंज में 21 अगस्त को भर्ती करवाया गया था. व्यक्ति टाइफाइड से पीड़ित था. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित बद्दी क्षेत्र में काम करता है. हाल ही में बद्दी से लौटा था और गृह संगरोध में रखा गया था.
व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए भोरंज अस्पताल लाया. कोरोना संक्रमित व्यक्ति का सैंपल रविवार को लिया गया था और सोमवार को रिपोर्ट आने पर पता चला की व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद सिविल अस्पताल भोरंज की सेनेटाइजेशन के लिए सभी वर्गों अस्पताल के कार्यालय को छोड़कर सभी वर्गों को मंगलवार के लिए बंद कर दिया गया है.