हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री ने की जनमंच की अध्यक्षता, अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निपटारा - डॉ. राजीव सैजल

जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत धंगोटा में सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने एक जनमंच के दौरान लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया.

जनमंच

By

Published : Aug 12, 2019, 10:24 AM IST

हमीरपुर: जिला की ग्राम पंचायत धंगोटा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जनमंच का आयोजन किया गया. जनमंच की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की.


इस अवसर पर लोगों की कुल 200 शिकायतें आई थी और अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. जनमंच में मुख्य अतिथि ने 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना के नवजात बेटियों के अभिभावकों को उपहार, प्रमाण पत्र और एक बूटा वितरित किया.

वीडियो


डॉ. राजीव सैजल ने जनमंच के दौरान जिला हमीरपुर के लिए सेल्फी विद डॉटर (बेटी) और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को बढ़ावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया. इसके अंतर्गत बेटियों को सशक्त करने के लिए लोगों को जागरूकता संबंधी संदेश प्रसारित किए जाएंगे.

सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कहा कि जन मंच में लोगों की तरफ से शिकायतें और समस्याएं रखी गई हैं. जिनमे से अधिकतर शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया है.


इसके अलावा अन्य शिकायतों के समाधान को 15 दिन के भीतर करने के आदेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details