हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत कुक ने नर्सिंग की छात्रा से होस्टल में की छेड़छाड़, निजी कॉलेज में हंगामा - हीरानगर

हमीरपुर के हीरानगर में एक निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने मेस के कुक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना के बाद नर्सिंग कॉलेज में देर रात तक हंगामा होता रहा. घटना के बाद अभिवाभकों में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जानकारी देते एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी

By

Published : Jul 1, 2019, 8:30 PM IST

हमीरपुर: जिले के हीरानगर में स्थित एक निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से होस्टल के मेस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ के आरोप मेस में कुक का काम करने वाले व्यक्ति पर लगे हैं. मामला रविवार देर रात का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, छात्रा मेस में लगे चार्जिंग प्वाइंट पर अपना मोबाइल चार्ज कर रही थी. इसी दौरान शराब के नशे में धुत आरोपी आया और छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. बताया जा रहा है कि छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. छात्रा के शोर मचाने पर अन्य छात्राएं आ गई और पीड़िता को आरोपी के चुंगल से छुड़ाया आरोपी री पहचान गुरजीत के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं-'खाकी' के लिए युवाओं में बढ़ा क्रेज, आखिरी दिन 1500 युवाओं ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

बता दें कि घटना के बाद नर्सिंग कॉलेज में देर रात तक हंगामा होता रहा. छात्रा ने घटना की जानकारी रविवार रात को ही अपने माता-पिता को दे दी. जिसके बाद लड़की के पिता तुरंत नर्सिंग कॉलेज पहुंचे. घटना की खबर आस-पास तक फैल गई, जिसके बाद आस-पास के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए.

वीडियो

करीब दो घंटे के हंगामे के बाद पुलिस आरोपी को मेडिकल करवाने अस्पताल ले गई. घटना के बाद अभिवाभकों में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष है. अभिवाभकों का कहना है कि न तो कालेज में सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही सुरक्षा गार्ड. जिस कारण छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना भी लाजमी है.

ये भी पढ़ें-'जहर' खाकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर से बोला-साहब मेरा इलाज करो

वहीं, एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी ने बताया कि हीरानगर में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला महिला थाना में दर्ज किया गया है. आरोपी शराब के नशे में था, जिसने मेस में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details