हमीरपुर:कोरोना संकट में हर वर्ग के कर्मचारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, लेकिन कुछ वर्गों के अब धीरे-धीरे हालात सुधरने लगे हैं. वहीं, ट्रांसपोर्ट से जुड़े सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों की हालात सुधरने के बजाए बिगड़ती जा रही है.
इन कर्मचारियों का लोहड़ी का त्यौहार भी फीका ही रहा है. ईटीवी भारत ने बुधवार को बस स्टैंड हमीरपुर इस व्यवसाय से जुड़े सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों से बातचीत की और उनके हालात ही जाने.
एचआरटीसी बस के परिचालक विनोद ने कहा कि लोहड़ी पर्व है, लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिला है. पिछले महीने भी वेतन में लेट मिला था. माता-पिता से पैसे लेकर गुजारा करना पड़ रहा है.
निजी बस के परिचालक का विकास का कहना है कि वेतन तो दूर की बात है वह कमीशन पर ही अब काम कर रहे हैं, लेकिन कमीशन तो तभी मिलेगी जब बस का तेल खर्च पूरा होगा. एचआरटीसी बस के चालक का रामलाल का कहना है कि वेतन पिछले महीने भी लेट ही मिला था जिस वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.