हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज के सधरियाण का वार्ड नंबर-6 बना कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू में मिली ढील समाप्त

भोरंज के संस्थागत क्वारंटाइन में कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद सधरियाण के वार्ड नंबर-6 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. डीसी हरिकेश मीणा ने आदेशों के बाद इस क्षेत्र में कर्फ्यू में दी गई ढील भी समाप्त कर दी गई है.

Bhoranj
भोरंज के सधरियाण का वार्ड नंबर-6 बना पहला कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jun 8, 2020, 11:07 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:जिलाकेउपमंडल भोरंज में पहली बार किसी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. भोरंज में अभी तक 11 कोरोना के मामले आ चुके हैं. वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना मामलों का आंकड़ा 123 हो चुका है.

भोरंज में अभी कोई भी कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया था, लेकिन हाल ही में संस्थागत क्वारंटाइन में कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद सधरियाण के वार्ड नंबर-6 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

एसडीएम भोरंज अमित कुमार ने कहा कि डीसी हरिकेश मीणा के आदेशों के बाद इस क्षेत्र में कर्फ्यू में दी गई ढील भी समाप्त कर दी गई है. आदेशों में कहा गया है कि भोरंज उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सधरियाण के गांव रोहवीं (वार्ड नम्बर-6) में कोरोना संक्रमित मामला सामने आने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है.

ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित करने एवं इसकी रोकथाम के लिए फौरन कदम उठाए जाने की आवश्यकता है जिससे लोगों के जीवन, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा न हो.

पढ़ें: बाहर से लौटे लोगों ने किया किसानी का रुख, बीजों के लिए कृषि केंद्रों पर देखी जा रही भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details