हमीरपुरः उपभोक्ता संरक्षण समिति की बैठक शनिवार को जिला हमीरपुर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने की. कोरोना काल के चलते उपभोक्ता संरक्षण समिति की बैठक पूरे एक साल बाद आयोजित की गई. बैठक में उपभोक्ताओं से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
उपभोक्ता संरक्षण के अध्यक्ष ने दी जानकारी
उपभोक्ता संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षण समिति की बैठक पूरे एक साल बाद आयोजित की गई. बैठक में सदस्यों ने उपभोक्ताओं से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में निम्न स्तर की दालें दी जा रही है और इस संबंध में समिति सिविल सप्लाई को अवगत करवाएगी