हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

11 लाख रुपये से होगा जाहू खेल मैदान का निर्माण, बरसात के कारण रुका काम - हमीरपुर न्यूज

हमीरपुर में साढ़े 11 लाख से रुपये से खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा. स्थानीय पंचायत ने बारिश को देखते हुए खेल मैदान का निर्माण कार्य रोक दिया है. अब इसे बरसात खत्म होने के बाद शुरू किया जाएगा.

Construction of sports ground started in Hamirpur
खेल मैदान

By

Published : Sep 6, 2020, 10:32 AM IST

भोरंज/हमीरपुर: सीर खड्ड के किनारे साढ़े 11 लाख रुपये से खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा. इसमें भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने साढ़े चार लाख रुपये और 14वें वित्त आयोग से सात लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं.

स्थानीय पंचायत ने बारिश को देखते हुए खेल मैदान का निर्माण कार्य रोक दिया है. अब इसे बरसात खत्म होने के बाद शुरू किया जाएगा. विधायक कमलेश कुमारी की ओर से स्वीकृत साढ़े चार लाख रुपये की राशि से पंचायत ने खेल मैदान को समतल करने व चारदीवारी लगाने का काम शुरू किया था, लेकिन ज्यादा बारिश होने के कारण काम को बंद कर दिया है.

इसके अलावा खेल मैदान के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए पंचायत ने 14वें वित्त आयोग से सात लाख रुपये स्वीकृत करवाएं हैं. सीर खड्ड में पेट्रोल पंप के सामने प्रशासन की ओर से स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी के आदेश पर खेल मैदान के निर्माण की प्रकिया के लिए राजस्व विभाग ने निशानदेही के बाद भूमि का चयन भी कर लिया है.

करीब 21 कनाल 16 मरले भूमि पर बनने वाले मैदान को पंचायत ने समतल करके चारदीवारी लगाने का काम शुरू कर दिया था, लेकिन बारिश के कारण काम पर रोक लगा दी गई है. क्षेत्र में युवाओं के लिए खेल गतिविधियां शुरू करने के लिए यह खेल मैदान बनाया जा रहा है.

जाहू पंचायत प्रधान राजू ने बताया कि मैदान के निर्माण पर अब साढ़े 11 लाख रुपये खर्च होंगे. इसमें साढ़े चार लाख रुपये विधायक कमलेश कुमारी की ओर से दिए गए हैं, जबकि सात लाख रुपये 14 वें वित्त आयोग से स्वीकृत हुए हैं. बरसात के खत्म होते ही खेल के मैदान का काम शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःअब नहीं होगी नेटवर्क की दिक्कत, किन्नौर के चांगो गांव में लगेगा जिओ का 4जी टावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details