हमीरपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य पर कांग्रेस बिलासपुर से हमीरपुर तक पैदल तिरंगा यात्रा निकालेगी. जिसमें कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देशाई इसमें मुख्यता भाग लेंगे. बिलासपुर से हमीरपुर जिला तक इस तिरंगा यात्रा के दौरान शहीदों के परिवारों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा.
हमीरपुर पहुंचे कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने इस यात्रा की रूप रेखा तैयार करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक कमेटी भी गठित कर दी है. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि 14 फरवरी से 17 फरवरी तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह बिलासपुर से शुरू होगी और हमीरपुर में इसका समापन होगा. समापन समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा.