हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस निकालेगी 75 KM पैदल तिरंगा यात्रा, शहीदों के परिवारों को किया जाएगा सम्मानित - himachal congress latest news

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य पर कांग्रेस 14 फरवरी से 17 फरवरी तक तिरंगा यात्रा निकालेगी. यह बिलासपुर से शुरू होगी और हमीरपुर में इसका समापन होगा. समापन समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा.

tiranga yatra on Rajiv Gandhi 75th birth anniversary, राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर तिरंगा यात्रा
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा व अन्य

By

Published : Feb 10, 2020, 5:45 PM IST

हमीरपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य पर कांग्रेस बिलासपुर से हमीरपुर तक पैदल तिरंगा यात्रा निकालेगी. जिसमें कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देशाई इसमें मुख्यता भाग लेंगे. बिलासपुर से हमीरपुर जिला तक इस तिरंगा यात्रा के दौरान शहीदों के परिवारों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा.

कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा व अन्य

हमीरपुर पहुंचे कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने इस यात्रा की रूप रेखा तैयार करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक कमेटी भी गठित कर दी है. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि 14 फरवरी से 17 फरवरी तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह बिलासपुर से शुरू होगी और हमीरपुर में इसका समापन होगा. समापन समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा.

वीडियो.

बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष राजीव चोपड़ा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. राजीव चोपड़ा के कांग्रेस सेवा दल छोड़ने पर अनुराग शर्मा ने कहा कि वो निजी कारणों से पार्टी छोड़कर गए हैं.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ही करेंगे निजी स्कूलों के बच्चों को लाने और छोड़ने का काम, पूरे करने होंगे ये नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details