हमीरपुर: जिला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक कि अध्यक्षता पार्टी पर्यवेक्षक संजीव ने की. बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए अहम निर्णय लिए गए. इस दौरान पार्टी पर्यवेक्षक संजीव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया.
कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया भी बैठक में मोजूद थे. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हर ब्लॉक लेवल पर पर्यवेक्षकों को तैनात किया है. पर्यवेक्षकों को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का कार्य सौंपा गया है.