हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बूथ स्तर पर 5 कार्यकर्ताओं को ID कार्ड देगी कांग्रेस, कमेटियों का भी होगा गठन - Party strong at booth level

हमीरपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन. बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए निर्णय लिए गए. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर बूथ पर कमेटी का गठन कर कम से कम 5 लोगों को आई कार्ड जारी किये जाएगें.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक

By

Published : Aug 10, 2019, 10:32 AM IST

हमीरपुर: जिला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक कि अध्यक्षता पार्टी पर्यवेक्षक संजीव ने की. बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए अहम निर्णय लिए गए. इस दौरान पार्टी पर्यवेक्षक संजीव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया.

वीडियो

कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया भी बैठक में मोजूद थे. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हर ब्लॉक लेवल पर पर्यवेक्षकों को तैनात किया है. पर्यवेक्षकों को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का कार्य सौंपा गया है.

भविष्य में पार्टी पर्यवेक्षक बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन करेंगे और जिन क्षेत्रों में कमेटियों का गठन नहीं किया गया है वहां कमेटियों का गठन करेंगे. इसके साथ ही हर बूथ पर कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को आई कार्ड भी जारी किए जाएंगे.

पार्टी पर्यवेक्षक संजीव ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा. इसके लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पहल की है. वह हर बूथ में कमेटी का गठन कर कम से कम 5 लोगों को आई कार्ड जारी करेंगे जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details