हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की जोड़ी से घबराहट में कांग्रेस: अजय शर्मा - कांग्रेस खेमे में जुगलबंदी से हलचल

हिमाचल की राजनीति में सीएम जयराम ठाकुर और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा से ही है, लेकिन राजनीति के गलियारों में चर्चा रहती है कि दोनों एक दूसर के इतर चलते हैं. अब लेकिन सबका साथ सबका विकास को लेकर दोनों कईं मंचों पर दिखाई दे रहे हैं और कांग्रेस में इसको लेकर घबराहट है.

CM Jairam and Minister of State for Finance Anurag Thakur
सीएम जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर की जुगलबंदी

By

Published : Dec 10, 2019, 1:57 PM IST

बड़सर:हिमाचल की राजनीति में सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा रहती है कि दोनों एक दूसरे के इतर चलते हैं. अब दोनों कई विकास कार्यों में मंच साझा कर रहे हैं. इससे कांग्रेस खेमा परेशान हो उठा है.

एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की जुगलबंदी से कांग्रेसी नेता घबराहट में हैं. दोनों नेताओं की परस्पर सहयोग और केंद्र और प्रदेश सरकार के तालमेल से कांग्रेस की हालत पतली हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

हाल ही में दोनों नेता हमीरपुर दौरे के दौरान करोड़ों रुपए के उदघाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. तकनीकी विश्वविद्यालय के भवन का उदघाटन कर दोनों नेताओं ने कांग्रेस जो इस विश्वविद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करना चाहती थी उसे जोर का झटका दिया है.

वहीं गसोता एवं खग्गल में करोड़ों रुपए की लागत से 33 केवी सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. जिससे बिजली आपूर्ति सुचारू होगी और हजारों की संख्या को लाभ होगा. शर्मा ने कहा उप तहसील की मांग को पूरा कर मुख्यमंत्री ने लोगों का दिल जीत लिया है. इससे लगभग 30 पंचायतों को लाभ होगा. इसके अलावा कई और विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, 12-13 दिसम्बर को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details