हमीरपुरःकोरोना से जूझती जनता को सहारा देने में सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी और व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. यह बात कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने रविवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कही.
उन्होंने कहा कि आजकल प्रदेश के हालात ऐसे है कि अस्पतालों में दम तोड़ते मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जीवित लोगों को सुरक्षा कवच देने के लिए वैक्सीन की कमी और श्मशान घाटों पर शवों को जलाने के लिए लंबी लाइनें लगी है. आजकल प्रदेश में ऐसे ही हालात है.
'हर तरफ सुरक्षा एवं भय का माहौल'
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि महामारी के दौरान बीच में कुछ समय थोड़ी राहत मिली थी. उस समय केंद्र और प्रदेश सरकार ने राजनीतिक झांकियां निकालकर समय को बर्बाद किया. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विज्ञान के टूने-टोटकों में जनता को उलझा कर खुद राजनीति का खेल खेलते रहे जिसके चलते आज देश में ऐसी विकट परिस्थियां उत्पन्न हुई हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अस्पतालों में जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित किया जा रहा है. हर तरफ सुरक्षा एवं भय का माहौल हो चुका है और सरकार ऐसी परिस्थितियों में पूरी तरह से असहाय नजर आ रही है. उन्होंने जनता से अपील की वह सेल्फ लॉकडाउन का रास्ता अख्तियार करें और जब तक वैक्सीन का चक्कर पूर्ण नहीं हो जाता तब तक खुद को इस महामारी से स्वयं सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़ें:कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी