हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि देने के निर्णय पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, BJP कार्यकर्ताओं को लाभ देने का आरोप - प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल

आपातकाल में जेल जाने वालों को लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि देने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है.प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए सरकार के इस निर्णय को भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ देने का खेल करार दिया है.

democratic guard prize money
फोटो.

By

Published : Mar 19, 2021, 4:44 PM IST

हमीरपुर:आपातकाल में जेल जाने वालों को लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि देने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए सरकार के इस निर्णय को भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ देने का खेल करार दिया है.

सरकारी खजाने को लुटाने का खेल

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ खर्चा चलाने के लिए सरकार ऋण लेने की सीमा बढ़ा रही है और दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं के ऊपर सरकारी खजाने को लुटाने का खेल खेला जा रहा है.

वीडियो.

कौशल ने कहा कि देश में समय-समय पर कई तरह के आंदोलन होते हैं. तो क्या सरकारें ऐसे आंदोलनों में गिरफ्तार किए गए लोगों को सत्ता में आने की स्थिति में इसी प्रकार सम्मान राशि देगी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन भी एक तरह से सम्मान राशि ही होती है. उसको भाजपा सरकारों ने बंद कर दिया है.

लोकतंत्र प्रहरी जैसे शब्द सुन कर होता है आश्चर्य

उन्होंने कहा कि जो सरकारें अपनी नीतियों और कार्यप्रणाली से तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं को बंधुआ बनाने में लगीं हों उनसे लोकतंत्र प्रहरी जैसे शब्द सुन कर आश्चर्य होता है. जिस सरकार के शासन में विचारों की भिन्नता को देशद्रोह की संज्ञा दे कर अत्यचार करने और लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनी सरकारों को नियंत्रित करने के लिए राज्यपाल को शासन प्रशासन की शक्तियां देने का कानून बनाने वाली विचारधारा के लोग लोकतंत्र की बात करें तो उनके दोहरे चरित्र का स्वतः पर्दाफाश हो जाता है.

पढ़ें:कर्ज की प्रिटिंग प्रेस से सांसद तक का सफर...ऐसे स्वभाव के व्यक्ति थे रामस्वरूप शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details