हमीरपुर: पूर्व मंत्री और वर्तमान में जसवां परागपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. इसी के विरोध में सोमवार को हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पुलिस विभाग को कार्रवाई हेतु एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी पर की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध जताया.
कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि एक रैली के दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अत्यधिक अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके परिवार के सदस्यों विशेष रूप से उनकी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर हैं. बिक्रम ठाकुर को इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करना शोभा नहीं देता. (Congress Protest in Hamirpur)
कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार के प्रति इस तरह की टिप्पणी करना अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि इस रैली का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर दिखाया जा चुका है. मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं और विशेष रूप से उनकी पत्नी के खिलाफ अत्यधिक निंदनीय हैं. यह पूर्व मंत्री के पूरे हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है. वहीं, कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.