हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश चंदेल के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोले प्रेम कौशल, गहरे सदमे में है भाजपा - etv bharat

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पूर्व भाजपा सांसद सुरेश चंदेल के कांग्रेस ज्वाइन करने पर दी अपनी प्रतिक्रिया. बोले- कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में होगा इसका फायदा.

प्रेम कौशल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

By

Published : Apr 22, 2019, 9:35 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पूर्व भाजपा सांसद सुरेश चंदेल के कांग्रेस ज्वाइन करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी को बड़ा सदमा लगा है. सुरेश चंदेल ने सोमवार को दिल्‍ली में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्‍वाइन कर ली है. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल भी थीं. प्रेम कौशल ने कहा कि सुरेश चंदेल के कांग्रेस ज्वाइन करने पर पार्टी को लोकसभा चुनाव में फायदा होगा.

Prem Kaushal

वहीं, प्रेम कौशल ने अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के चुनावी प्रचार कार्यक्रमों में खाली कुर्सियां गिनने से उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि 25 मार्च को कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर नामांकन भरेंगे. इस दौरान भोटा चौक से हमीरपुर के गांधी चौक तक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिससे बीजेपी को संसदीय सीट में कांग्रेस की ताकत दिखेगी. बता दें कि सुरेश चंदेल बीजेपी में बड़े कद के नेता रहे हैं. वह हिमाचल में भाजपा के पहले संगठन मंत्री थे. इसके अलावा सुरेश चंदेल हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष रहने के साथ लगातार तीन बार सांसद भी रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details