हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती, सीएम पर साधा निशाना

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया. इस दौरान बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने जयराम ठाकुर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की जयराम सरकार आए दिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

Congress party celebrates birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar in Badsar assembly constituency
फोटो

By

Published : Apr 14, 2021, 10:12 PM IST

बड़सरःबड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार, विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल, और कांग्रेस जिला प्रभारी आश्रय शर्मा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल सहित अन्य नेताओं ने डॉ. भीमराव अंबडेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया.

इस दौरान बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने जयराम ठाकुर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की जयराम सरकार आए दिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी सरकार की विदाई होगी जिसकी शुरुआत हो चुकी है. मैहरे में मिनी सचिवालय, बस अड्डा व अन्य काम कई वर्षों से लटके पड़े हैं, जबकि मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र में एक भी दौरा नहीं कर पाए हैं. कोरोना काल में घोटाले पर घोटाले होते रहे और बेरोजगारी, महंगाई व पेट्रोल डीजल के दाम, एलपीजी सिलेंडर के रेटों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है.

'मंडी के सीएम के नाम से जाना जाते हैं जयराम'

जिला हमीरपुर कांग्रेस प्रभारी आश्रय शर्मा ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधते कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को हिमाचल में उनके काम के नाम से जाना जाता है, लेकिन मंडी के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पोस्टरों और तस्वीरों के मुख्यमंत्री के नाम से जाना जा रहा है, वहीं उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी युवाओं को रोजगार के साधन जुटाने में पूरी तरह से अक्षम रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः-सोलन BJP मंडल को नहीं पता संविधान निर्माता की आज कौन सी जयंती, पेन से दुरुस्त करने पर भी लिख दी गल

ABOUT THE AUTHOR

...view details