बड़सरः ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़सर के बैनर तले मैहरे गांव में बुधवार को एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया.
सम्मेलन की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस बड़सर के अध्यक्ष केवल धीमान ने की. पुरुषोत्तम कालिया उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, सचिव राजेश पठानिया, जिला प्रभारियों ने मुख्य रूप से भाग लिया. उपस्थित सदस्यों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीद किसानों को अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि किसानों पर जबरदस्ती काले कानून थोपे जा रहे हैं. किसानों ने कभी इन कानूनों की मांग ही नहीं की है. सरकार के तानाशाही रवैये से किसान परेशान हैं.