सुजानपुर: कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि भाजपा सरकार के चलते देश में महंगाई बढ़ रही है. देश में बढ़ती महंगाई के चलते आम आदमी को अपना जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है. जनता की मूलभूत समस्याओं की सुनवाई करने वाला कोई नहीं बचा है. अंग्रेजी हुकूमत की तर्ज पर आम आदमी को प्रचंड बहुमत से मिली सत्ता की निरंतर सजा दी जा रही है.
वहीं, कांगड़ा में अपने मन की बात मुख्यमंत्री से कहने आए छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. देश हो या प्रदेश अनिश्चितता एवं असुरक्षा का माहौल समाज को निरंतर आतंकित किए हुए है. लोकतंत्र में सरकार जो सामाजिक सुरक्षा की गारंटी मानी जाती है. वहीं सरकार, सिस्टम व जनता के द्वारा दिया गया प्रचंड जनादेश देश में आम नागरिक के मानसिक तनाव का सबसे बड़ा कारण बनकर रह गया है. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और नौजवान हर आदमी इस सरकारी तनाव का शिकार बनकर रह गया है. बुरी तरह फ्लॉप देश की अर्थव्यवस्था में आम आदमी को खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं.