सुजानपुरःकांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोल में 66 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री भिजवाई. जिसे स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया गया. इन परिवारों में 43 प्रवासी परिवार व 23 स्थानीय जरूरतमंद परिवार शामिल थे.
बता दें कि विधायक राजेंद्र राणा सुजानपुर विस क्षेत्र के साथ पंजाब व चंडीगढ़ में विभिन्न जगहों पर रह रहे हिमाचलियों की समस्याओं को भी पंजाब सरकार व प्रशासन के समक्ष उठा रहे हैं. विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर काम करने का है जिसमें वोट की राजनीति को कोई स्थान नहीं है.
सुजानपुर विस क्षेत्र में चाहे प्रवासी परिवार हों या फिर स्थानीय लोग हों, उनका मकसद इस समय इंसानियत के काम आने का है. पंजाब व चंडीगढ़ में भी हिमाचल के विभिन्न जिलों के लोग रहते हैं, जिनकी समस्याओं को सुलझाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
कांग्रेस विधायक राणा ने कहा कि सुजानपुर विस क्षेत्र की हरेक पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व सर्वकल्याणकारी संस्था के हरेक समाजसेवी को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे जरूरतमंद परिवारों की सूचना दें, ताकि उन तक राशन सामग्री सहित अन्य जरूरी सुविधाएं पहुंचाकर राहत प्रदान की जा सके.
पढ़ेंः तबलीगी जमात से जुड़े 97 लोगों के खिलाफ 20 FIR दर्ज: DGP