हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर कथित भर्ती भ्रष्टाचार मामले में बोले राजेंद्र राणा, अनुराग ठाकुर पर लगाया ये आरोप - विधायक राजेंद्र राणा अुनराग ठाकुर

कांग्रेस पार्टी के विधायक राजेंद्र राणा ने एनआईटी हमीरपुर में कथित तौर पर भर्तियों में हुई गड़बड़ी के मामले में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं. राणा ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर यहां के स्थानीय सांसद हैं और उनकी निश्चित तौर पर इस मामले में मिलीभगत है. विधायक ने इस मामले में जांच के नाम पर लीपापोती की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाई है.

congress mla rajender rana
congress mla rajender rana

By

Published : Jul 24, 2020, 8:45 PM IST

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में कथित तौर पर भर्तियों में हुई गड़बड़ी के मामले में कांग्रेस पार्टी के विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर बड़ा आरोप लगाया है. राणा ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर यहां के स्थानीय सांसद हैं और उनकी निश्चित तौर पर इस मामले में मिलीभगत है. विधायक ने इस मामले में जांच के नाम पर लीपापोती की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाई है.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि वह लगातार सीबीआई से जांच की मांग उठा रहे हैं. राणा ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में यदि सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, तो इस मामले की भी सीबीआई जांच करवाई जाए.

वीडियो.

विधायक का कहना है कि भर्तियों में गड़बड़ियां होने के साथ ही स्थानीय लोग जो एनआईटी हमीरपुर में कार्य कर रहे हैं. उन्हें प्रताड़ित किया गया है, वह उन लोगों को न्याय दिलाकर रहेंगे. स्थानीय लोगों के साथ यहां पर अन्याय होता रहा, लेकिन क्षेत्र के सांसद ने लगातार चुप्पी साधे रखी. राणा ने कहा कि कहीं ना कहीं इस मामले में उनकी भी मिलीभगत है.

आपको बता दें कि इन दिनों एनआईटी हमीरपुर में कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच चल रही है. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर यादव को छुट्टी पर भेज दिया गया है. मामले में जांच चल रही है, लेकिन अब विपक्ष ने इस मामले में लीपापोती की आशंका जताते हुए सीबीआई से जांच की मांग उठाई है.

पढ़ें:करसोग सिविल अस्पताल की नई पहल, व्यवस्था सुधारने के लिए अब लोग दे सकते हैं सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details