शिमलाः विधानसभा के बजट सत्र में सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने सवाल पूछा कि 7 डॉक्टरों में से एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था जिसके कारण दुर्घटना के शिकार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रश्न का जवाब देते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में आने के बाद पूरी जानकारी विभाग से ली जाएगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बुधवार सुबह 8:30 बजे एक स्कूटी डिग्री कॉलेज सुजानपुर के पास स्किट हो गई और उसमें बैठे एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को तुरंत सुजानपुर अस्पताल लाया गया. नाइट ड्यूटी वाले डॉक्टर प्राथमिक उपचार देने के बाद वहां से छुट्टी कर चले गए. उसके बाद 10:30 तक कोई भी डॉक्टर दिन की ड्यूटी के लिए नहीं पहुंचा.