हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजेन्द्र राणा ने सदन में उठाया डॉक्टरों के गायब रहने का मुद्दा, मंत्री महेंद्र सिंह ने दिया जवाब

विधानसभा के बजट सत्र में सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने सवाल पूछा कि 7 डॉक्टरों में से एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था जिसके कारण दुर्घटना के शिकार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रश्न का जवाब देते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में आने के बाद पूरी जानकारी विभाग से ली जाएगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

himachal budget session 2020
राजेन्द्र राणा ने सदन में उठाया डॉक्टरों का मुद्दा

By

Published : Feb 27, 2020, 4:37 PM IST

शिमलाः विधानसभा के बजट सत्र में सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने सवाल पूछा कि 7 डॉक्टरों में से एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था जिसके कारण दुर्घटना के शिकार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रश्न का जवाब देते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में आने के बाद पूरी जानकारी विभाग से ली जाएगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बुधवार सुबह 8:30 बजे एक स्कूटी डिग्री कॉलेज सुजानपुर के पास स्किट हो गई और उसमें बैठे एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को तुरंत सुजानपुर अस्पताल लाया गया. नाइट ड्यूटी वाले डॉक्टर प्राथमिक उपचार देने के बाद वहां से छुट्टी कर चले गए. उसके बाद 10:30 तक कोई भी डॉक्टर दिन की ड्यूटी के लिए नहीं पहुंचा.

वीडियो.

सूचना मिलने पर एसडीएम पहुंची मौके पर पहुंची तुरंत मौके पर पहुंची. एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से फोन कर नाराजगी भी प्रकट की. उन्होंने सीएमओ को मामले की जानकारी देने को कहा और बाद में चबूतरा में डेपुटेशन पर गए हैं.

डॉक्टर को बुला कर मरीज को हमीरपुर रेफर करवाया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने एसडीएम से शिकायत की कि अस्पताल की व्यवस्था खस्ता है. समय पर डॉक्टरों के न आने का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है.

ये भी पढे़ंःIND VS SA ODI: मार्च में टिकट काउंटर खोलेगा HPCA, ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details