हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, SDM के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - congress protest in barsar

बड़सर में कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की है.

congress protest in barsar
कांग्रेस विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 4, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 11:03 AM IST

बड़सर:ब्लॉक कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस ने एसडीएम प्रदीप कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. इस ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भारतवर्ष में कोरोना संकट के कारण लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब भाजपा ने देश की सत्ता संभाली थी उसमें पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी ₹10 से कम थी, लेकिन वर्तमान में यह काफी ज्यादा है. पिछले 3 महीनों में पेट्रोलियम पदार्थों में काफी वृद्धि की गई है जो की चिंता का विषय है. पेट्रोल और डीजल का रेट 80 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. इसका असर मुख्य रूप से खाने पीने की वस्तुओं और अन्य क्षेत्रों में महंगाई का कारण है.

वीडियो

ब्लॉक कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की है. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में पुतला भी जलाया. कांग्रेस नेताओं ने सरकार को कोरोना को लेकर भी घेरा है. कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि सरकार केवल चीन के साथ समझौते करने में लगी है. इंद्र दत्त लखनपाल ने सरकार से मांग की है कि वह पीएम राहत कोष में जमा हुए पैसों का पूरा ब्यौरा दे और बताए कि सरकार ने पैसे कहां-कहां खर्च किए हैं.

ये भी पढ़ें:सरकार ने विदेशों में फंसे 713 हिमाचलियों को लाया वापस, प्रयास अभी भी जारी

Last Updated : Jul 4, 2020, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details