भोरंज/हमीरपुर:कांग्रेस राष्ट्रीय समन्वयक और भोरंज से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार ने बीजेपी पर हमला साधते हुए कहा कि पिछले 3 वर्षों से प्रदेश बीजेपी सरकार जनता के ऊपर तरह-तरह के कुठाराघात करती आ रही है.
प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार की बेरुखी अड़ियलपन और बढ़ती महंगाई पंचायत चुनावों में भाजपा को भारी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा बीजेपी सरकार को जनता के विरोध के रूप में देखने को मिलेगा. इसका एक ट्रेलर नगर पंचायत चुनावों में भी देखने को मिला है.
बीजेपी सरकार जनविरोधीः सुरेश कुमार
सुरेश कुमार ने कहा कि बेलगाम महंगाई, कर्मचारियों के साथ धोखा और बात-बात पर सरकार का जनविरोधी रवैया जनता के बीच गुस्से का कारण बना हुआ है, जिसका पटाक्षेप आने वाले पंचायत चुनावों में बीजेपी के विरोध के रूप में जनता करेगी.
उन्होंने कहा के सरकार की हठधर्मिता इस कदर बढ़ गई है कि चुनाव के समय पर भी सरकार महंगाई का एक्सीलेरेटर दबाए हुए है. यही नहीं, आए दिन सरकार के जनविरोधी निर्णय से जनता त्रस्त है.
कांग्रेस पार्टी में एकजुटता का दावा
सुरेश कुमार ने कहा कि हमीरपुर जिला में भारतीय जनता पार्टी बिखराव की कगार पर खड़ी हुई है. वहीं, कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ पंचायत चुनावों को लड़ रही है. उन्होंने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सभी चार जिला परिषद वार्ड से कांग्रेस ने मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं और उनको जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
कांग्रेस का चारों सीट पर जीत का दावा
इससे कांग्रेस पार्टी समर्थित चारों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है जबकि बीजेपी दो गुटों में बंटी हुई है. उन्होंने कहा की भोरंज क्षेत्र के धीरड़ वार्ड में बीजेपी की स्थिति यह हो गई है की बीजेपी के दोनों प्रत्याशी खुद को बीजेपी का समर्थन और प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद होने का दावा कर रहे हैं.