भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह आए दिन दाम में बढ़ाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. सुरेश कुमार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके भाजपा सरकार अपना खजाना भर रही है, जबकि जनता इस बढ़ोतरी से भारी परेशानी में है. पेट्रोल और डीजल के साथ साथ रसोई गैस में 50 रुपये की बढ़ोतरी करके सरकार ने आम जनता की कमर पर करारा प्रहार किया है.
गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट से जनता परेशान
कांग्रेस नेता सुरेश कुमार ने कहा की बड़ी विचित्र बात है कि जब कांग्रेस सरकार के समय में गैस सिलेंडर के दाम 375 रुपये थे, तो भारतीय जनता पार्टी के नेता रसोई गैस के सिलेंडर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आज गैस सिलेंडर 800 रुपये पहुंच गया है. यही हाल पेट्रोल और डीजल के दामों का भी हैं.