हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने एक बयान में कहा कि ऑक्सीजन की कमी और स्वास्थ्य विभाग में अव्यवस्थाओं की वजह से हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.
प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता विपक्ष के ऊपर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि सरकार की प्राथमिकताओं में जनता को आपदा से बचाना नहीं था. सरकार और प्रधानमंत्री की प्राथमिकता तो खुद के लिए 16000 करोड़ की कीमत वाले हवाई जहाज खरीदना, 22000 करोड़ की लागत से नए संसद भवन के साथ आलीशान प्रधानमंत्री निवास बनाना था.
विलासितापूर्ण प्रोजेक्ट्स के ऊपर सरकार का फोकस
कोरोना महामारी से जनता को बचाने की तैयारी करने के बजाए सरकार का फोकस ऐसे ही विलासितापूर्ण प्रोजेक्ट्स के ऊपर रहा हैं. यदि सरकार ने समय रहते ध्यान देकर तैयारियां की होती तो हजारों जिंदगियों को बचाया जा सकता था.