सुजानपुर: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पक्ष-विपक्ष लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं हमीरपुर संसदीय कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष मोहित चौधरी ने भी प्रदेश सरकार से लॉकडाउन अवधि बढ़ाने की मांग की है.
मोहित चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लॉकडाउन के दौरान हिमाचल को जोन वाइज बांटने के फैसले को गलत करार दिया है. मोहित चौधरी ने हिमाचल सरकार से बाहरी राज्यों में फंसे युवाओं को हिमाचल वापस लाने की मांग भी की.