हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन अवधि बढ़ाने का किया समर्थन, कही ये बात - कोविड -19 मरीज

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर कोई लॉकडाउन अवधि बढ़ाने का समर्थन कर रहा है. हमीरपुर युवा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं हमीरपुर संसदीय कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष मोहित चौधरी ने भी प्रदेश सरकार से लॉकडाउन अवधि बढ़ाने की मांग की है.

extension of lockdown period
वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, हमीरपुर

By

Published : Apr 13, 2020, 3:37 PM IST

सुजानपुर: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पक्ष-विपक्ष लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं हमीरपुर संसदीय कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष मोहित चौधरी ने भी प्रदेश सरकार से लॉकडाउन अवधि बढ़ाने की मांग की है.

मोहित चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लॉकडाउन के दौरान हिमाचल को जोन वाइज बांटने के फैसले को गलत करार दिया है. मोहित चौधरी ने हिमाचल सरकार से बाहरी राज्यों में फंसे युवाओं को हिमाचल वापस लाने की मांग भी की.

वीडियो

युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि ऊना जिला से लाए गए कोविड-19 मरीज को हमीरपुर शिफ्ट करने से जिला के लोग भी डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सेनिटाइजेशन का काम ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है. मोहित चौधरी ने सीएम जयराम ठाकुर से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश को जोन वाइज में नहीं बांटे, इससे हिमाचल की जनता को नुकसान भुगतना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:रविवार को हुए सभी 159 टेस्ट निगेटिव, कोविड-19 से अब तक 12 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details