हमीरपुर: कोरोना महामारी के दौरान लिए गए जयराम सरकार के फैसलों और कथित स्वास्थ्य विभाग घोटाले को लेकर हिमाचल कांग्रेस लगातार हमलावर है. प्रदेश भर में कांग्रेस ब्लॉक लेवल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयराम सरकार को घेरने में लगी हुई है.
इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार को यू-टर्न सरकार करार दिया है. कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का ढाई साल का कार्यकाल बेहद ही निराशाजनक रहा है. जयराम सरकार फैसला लेने में बहुत वक्त ले रही है.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार में सुबह फैसला लिया जाता है और शाम को उस फैसले को बदल दिया जाता है. वैश्विक महामारी कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में घोटाला हुआ है. मास्क सेनिटाइजर और पीपीई किट की लाखों रुपए की खरीद में घोटाला किया गया है.कौल सिंह ने कहा कि एक अधीक्षक को सस्पेंड किया गया है, जोकि क्लर्क से प्रमोट होकर अधीक्षक बना था. इस मामले में लीपापोती की जा रही है, जबकि बड़े स्तर पर यह घोटाला हुआ है.
कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर आपको बता दें कि लगातार कांग्रेसी नेता स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. वहीं, हमीरपुर पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है, लेकिन कोई इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.
पढ़ें:28-29 जून को खोले जाएंगे लारजी बांध के गेट, प्रशासन ने जारी की ये चेतावनी