हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर सीट पर कांग्रेस ने अभी तक घोषित नहीं किया कैंडिडेट, हर पल बदल रहे समीकरण - Himachal Election News

कांग्रेस ने हमीपुर जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं लेकिन एक सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. इस सीट पर कांग्रेस अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. ऐसे में टिकट के दावेदार दिल्ली तक संपर्क साधे हुए हुए हैं.

hamirpur assembly seat
हमीरपुर सीट

By

Published : Oct 22, 2022, 4:26 PM IST

हमीरपुर:टिकट आवंटन पर मचे बवाल के बीच हमीरपुर सीट पर कांग्रेसी की तीसरी सूची में फैसला नहीं हो पाया है. प्रदेश में कांग्रेस के टिकट की तीसरी सूची में बचे हुए पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर के सदर सीट फिर फंस गई है. दरअसल, यहां पर कांग्रेस के बैनर तले पिछले कल शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन नामांकन के दौरान ही प्रत्याशियों की फेक सूची भी वायरल हुई, जिसमें किसी अन्य नेता को टिकट दिए जाने का दावा किया गया. इसके बाद बाद में कांग्रेस हाईकमान ने सूची को नकार दिया.

ताजा घटनाक्रम के अनुसार अब पांच में से चार विस क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम तो तय है लेकिन हमीरपुर सदर विधानसभा पर पेंच फंसा हुआ है. इन सब के बीच कांग्रेस के बैनर तले नामांकन करने वाले भाजपा से कांग्रेस में आए आशीष शर्मा ने कांग्रेस से इस्तीफे का एलान कर दिया. इस विशेष रिपोट में ईटीवी भारत इस सीट पर कांग्रेस के सियासी घमासान की तस्वीर आपके सामने रखेगा.

कांग्रेस सीट से पंरपरांगत चेहरों के साथ ही नए चेहरे भी इस मैदान में थे. पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, अनिता वर्मा के साथ युवा चेहरे डा पुष्पेंद्र वर्मा और एडवोकेट रोहित शर्मा भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं. कांग्रेस के अंतिम पैनल में सुक्खू के करीबी माने जाने वाले सुनील शर्मा बिट्टू, पूर्व विधायक अनिता वर्मा और पुष्पेंद्र वर्मा रेस में बताए जा रहे थे लेकिन यहां पर कांग्रेस की पहली और दूसरी सूची में हमीरपुर का टिकट तय नहीं हो पाया.
पढ़ें-1 Seat 2 Minute: बीजेपी के गढ़ जसवां परागपुर की जंग होगी खास, कई मायनों में अहम है सीट

भाजपा की सूची जारी होने के बाद बदले समीकरण:भाजपा की टिकट की सूची जारी होने के बाद हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के समीकरण बदल गए. हमीरपुर सीट से लगातार दूसरी दफा विधायक नरेंद्र ठाकुर को टिकट दिया गया. भाजपा ने यहां पर अनुभवी चेहरे पर दांव चला, तो वहीं कांग्रेस ने युवा नेता आशीष शर्मा को अपने पाले में झटकने का प्रयास किया. पिछले वीरवार को आशीष शर्मा ने दिल्ली पहुंच कर कांग्रेस ज्वाईन की. हाईकमान के आदेश में पर शुक्रवार को कांग्रेस के बैनर तले उन्होंने नामांकन पर कर दिया. नामांकन के बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई और शनिवार को आशीष शर्मा ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. वह पहले से चुनाव लड़ने को लेकर स्पष्ट थे और निर्दलीय मैदान में हैं. यहां पर अब कांग्रेस की उलझन बढ़ गई है.

सुक्खू दिल्ली में डटे, दावेदार लगा रहे जोर:पार्टी सूत्रों की माने तो हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. उनके दिल्ली दौरे से स्पष्ट हो रहा था कि अब पांच विस क्षेत्रों में फिर समीकरण बदलेंगे. खासकर हमीरपुर सीट को लेकर भी मंथन होने के आसार थे. सुक्खू के साथ ही हमीरपुर सीट से पार्टी टिकट के अन्य दावेदार भी दिल्ली में डटे हैं. आशीष शर्मा के इस्तीफे के बाद अब दावेदारों में फिर होड़ मच गई है. यहां पर आशीष शर्मा के टिकट से सुक्खू भी खुश नहीं थे वह शुक्रवार को बयान दे चुके थे कि अब दिल्ली जाकर इन सीट पर फैसला करेंगे. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि आखिर कांग्रेस किसे यहां पर टिकट थमाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details