हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन कांग्रेस की एकजुटता के दावे की होगी कड़ी परीक्षा, चुनावी प्रचार का रोड मैप भी होगा तैयार - congress genral house

भाजपा के किले हमीरपुर में कांग्रेस हाईकमान के मास्टर स्ट्रोक रामलाल ठाकुर के एकजुटता के दावे की 14 अप्रेल को परीक्षा होगी. जनरल हाउस में संसदीय क्षेत्र के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति जाहिर कर देगी कि आखिरकार इतने लंबे समय तक मंथन करने के बाद रामलाल ठाकुर को हमीरपुर का सेनापति बनाने का कांग्रेस हाईकमान का दाव कितना खरा उतरा है.

रामलाल ठाकुर, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Apr 10, 2019, 2:22 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 7:03 AM IST

हमीरपुरः लंबे समय तक मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी उतार तो दिया है, लेकिन अभी तक प्रचार गति नहीं पकड़ सका है. प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ऊना में रोड़-शो और बड़सर विधानसभा क्षेत्र से प्रचार करते हुए गृह जिले बिलासपुर में पहुंच गए हैं. बिलासपुर में भी सोमवार को जनसभाओं का दौर जारी रहा, लेकिन अब प्रचार की रणनीति का रोड़ मैप 14 अप्रैल को हमीरपुर में होने वाले संसदीय क्षेत्र के जनरल हाउस में तय होगा.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बताया कि 14 अप्रैल को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का जरनल हाउस हमीरपुर में आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक करने की बजाय संसदीय क्षेत्र का जनरल हाउस किया जा रहा है. जनरल हाउस में संसदीय क्षेत्र के तमाम दिग्गज नेता, पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक, जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल सह प्रभारी गुरकीरत सिंह सहित कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.

14 अप्रैल को कांग्रेस की एकजुटता के दावे की कड़ी परीक्षा होगी. जनरल हाउस में नेताओं की उपस्थिति से यह भी जगजाहिर हो जाएगा कि कांग्रेस हाईकमान ने किस हद तक गुटबाजी को थामने के लिए प्रयास किए हैं. कांग्रेस हाईकमान के रामलाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाने के मास्टर स्ट्रोक की जरनल हाउस में परख होगी.

बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने हमीरपुर टिकट को तय करने के लिए लंबा समय लिया था और अंतिम पैनल में कई बड़े दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. जिससे कांग्रेस हाईकमान की टेंशन बढ़ गई. बाद में जब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनाव लड़ने के लिए हामी भरी तो उन पर भी प्रदेश के दिग्गजों ने सहमति नहीं जताई और अंत में रामलाल ठाकुर पर ही सहमति बनी. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और दिग्गज नेता राजेंद्र राणा को एक साथ लेकर चलना रामलाल ठाकुर के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. टिकट मिलने के बाद रामलाल ठाकुर दावा कर चुके हैं कि वह सभी छोटे-बड़े नेताओं को साथ लेकर चलेंगे, लेकिन उनके दावे की परख 14 अप्रैल को हो जाएगी.

Last Updated : Apr 10, 2019, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details