हमीरपुर: जिला में पांच साल की बच्ची के साथ हुए रेप मामले में छात्र संगठन ने डीसी कार्यालय हमीरपुर परिसर में प्रदर्शन किया. वहीं, इस मामले में हमीरपुर कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा. छात्र संगठन और जिला कांग्रेस कमेटी ने मामले की निष्पक्ष और जल्द जांच की मांग उठाई है.
शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के बाहर एसएफआई और एक छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई. छात्र संगठन का कहना है कि पुलिस इस मामले को संजीदगी से ले और इसकी जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच हो. वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी भी उपायुक्त हमीरपुर को एडीसी हमीरपुर रतन गौतम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.
इस मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बताया कि इस तरह के मामले शिमला और बिलासपुर में भी सामने आ चुके हैं. हिमाचल जैसे राज्य में ऐसे मामले सामने आना चिंताजनक है. प्रेम कौशल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जब से जयराम सरकार में सत्तासीन हुई है, इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है और छोटी-छोटी बच्चियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह के मामलों में सरकार से सख्त और जल्द कार्रवाई की मांग उठाती है.