भोरंज/हमीरपुरः कांग्रेस इन दिनों गांधी हेल्पलाइन के जरिए लोगों की मदद कर रही है. इसके साथ ही भोरंज ब्लॉक कांग्रेस ने जाहू स्थित सब्जी मंडी को आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग की है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को वहां आइसोलेट किया जा सके.
भोरंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ. रमेश डोगरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खडे हैं. भोरंज विधानसभा में कोराना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.
डोगरा ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जाहू में सब्जी व आनाज मंडी खाली पड़ी हुई है और इन्हें आइसोलेशन सेंटर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि भोरंज ब्लॉक गांधी हेल्पलाइन के सभी सदस्य लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिये जागरूक कर रहे हैं .
भोरंज ब्लॉक में नए कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाने की मांग