हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की जाहू सब्जी व अनाज मंडी को आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग - Hamirpur latest news

भोरंज ब्लॉक कांग्रेस ने जाहू स्थित सब्जी मंडी को आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग की है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को वहां आइसोलेट किया जा सके. भोरंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ. रमेश डोगरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खडे हैं. भोरंज विधानसभा में कोराना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.

Congress will make people aware about Corona
फोटो

By

Published : Apr 29, 2021, 12:37 PM IST

भोरंज/हमीरपुरः कांग्रेस इन दिनों गांधी हेल्पलाइन के जरिए लोगों की मदद कर रही है. इसके साथ ही भोरंज ब्लॉक कांग्रेस ने जाहू स्थित सब्जी मंडी को आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग की है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को वहां आइसोलेट किया जा सके.

भोरंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ. रमेश डोगरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खडे हैं. भोरंज विधानसभा में कोराना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.

डोगरा ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जाहू में सब्जी व आनाज मंडी खाली पड़ी हुई है और इन्हें आइसोलेशन सेंटर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि भोरंज ब्लॉक गांधी हेल्पलाइन के सभी सदस्य लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिये जागरूक कर रहे हैं .

भोरंज ब्लॉक में नए कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाने की मांग

डॉ. डोगरा ने भोरंज ब्लॉक में कोरोना वैक्सीन सेंटर बहुत कम होने की बात कही और कहा कि वैक्सीन सेंटर की कमी से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिसके कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल लगमन्वीं व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडखर में कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुंडखर, भलवानी पंचायत के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाहू जाना पड़ रहा है.

पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों को किया जागरुक

इसी बीच डोगरा ने नगरोटा खड्ड बाजार व बडैहर गांव में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें और अनावश्यक घरों से बाहर बिल्कुल न निकलें.

ये भी पढ़ें:कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details