हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष ने 'फोड़ा' लेटर बम, कुलदीप राठौर को लिखी चिट्ठी - पत्र बम विस्फोट

पत्र बम विस्फोट के बाद कांग्रेस कमेटी हमीरपुर में गुटबाजी की ज्वाला भड़क गई है. अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर को पत्र लिखकर कांग्रेस कमेटी की जंबो कार्यकारिणी पर सवाल उठाए हैं.

congress commitee chief hamirpur writes a letter to kuldeep rathore

By

Published : Sep 16, 2019, 7:00 PM IST

हमीरपुरः जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के जिला उपाध्यक्ष का लेटर वायरल होने के बाद अब जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर का पत्र वायरल हो गया है. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर को लिखे इस पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी की जंबो कार्यकारिणी पर सवाल उठाए हैं.

नरेश ठाकुर ने कह है कि जिन्हें मैं जानता तक नहीं और जो सालों से कांग्रेस कमेटी की बैठकों, कार्यक्रमों में नजर नहीं आए, अब जिला कार्यकारिणी में औहदेदार कैसे बन गए. उन्होंने निष्क्रिय पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो

जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि उपाध्यक्ष लखनपाल के कुलदीप राठौर को लिखे लेटर का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि लखनपाल बुनियाद आरोप लगा रहे हैं. अगर कांग्रेस संगठन मजबूत नहीं तो भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल विधानसभा का चुनाव कैसे हार गए. कस प्रकार पहली बार जिले में विधानसभा की 5 सीटों में से 3 सीटें कांग्रेस की झोली में आई. बता दें कि हमीरपुर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष लखनपाल ने कुलदीप राठौर को पत्र लिखकर जिला कांग्रेस की हालत को खराब बताया है.

नरेश ठाकुर ने कहा कि जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश लखनपाल ने कुछ सवाल उठाए हैं. जिनकी सच्चाई सामने आना जरूरी है. साथ ही निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चहेतों को प्रसन्न करने के लिए जिला कार्यकारिणी में स्थान देना उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details