हमीरपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चिंता ना करें जल्द ही हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र भी उनसे मुक्त हो जाएगा. विधानसभा चुनावों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्र में से 14 में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. आगामी लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुक्ति मिल जाएगी. हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने यह बयान दिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर तंज कसते हुए कहा था कि वायनाड अब राहुल गांधी से मुक्त हो गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस बयान पर पलटवार कर हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों की याद दिलाई है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर को परिवारवाद के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं है.
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर खुद पिता के मुख्यमंत्री रहते हुए राजनीतिक मुकाम को हासिल कर पाए हैं. ऐसे में उन्हें परिवारवाद के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के निर्णय को प्रेम कौशल ने एक सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से घबराकर केंद्र की सरकार ने एक झूठे केस में उन्हें फंसा कर लोकसभा सदस्यता को रद्द किया है.