हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किससे बदला लेगी भाजपा, क्या सुजानपुर की जनता से लिया जाएगा बदला: राजेंद्र राणा - भाजपा पर राजेंद्र राणा

हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक राजेंद्र राणा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की है. उन्होंने कहा कि सुजानपुर में विकास के कार्यों को रोक कर जनता से बदला लिया जा रहा है. यदि भाजपा जनता से बदला लेना चाहती है तो ले, लेकिन जनता से बदला लेकर कुछ हासिल नहीं होगा. (Congress Candidate Rajinder Rana from Sujanpur) (Sujanpur Assembly constituency) (Rajinder Rana on BJP) (Himachal Assembly Election 2022)

Congress Candidate Rajinder Rana from Sujanpur
सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा

By

Published : Oct 31, 2022, 12:00 PM IST

हमीरपुर:किससे बदला लेंगे? क्या सुजानपुर की जनता से बदला लिया जाएगा? पिछले पांच साल भाजपा नेताओं ने विकास कार्यों को रोक कर सुजानपुर की जनता से खूब बदला लिया है. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह बड़ा बयान दिया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि वह किसी का नाम नहीं लेना चाहते, लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्टेटमेंट है. यदि 2017 के चुनावों में धूमल साहब जीत नहीं पाए तो मेरा तो महज एक वोट था, जबकि यह फैसला सुजानपुर की जनता का था. क्या सुजानपुर की जनता से लेंगे? (Congress Candidate Rajinder Rana from Sujanpur) (Sujanpur Assembly constituency)

उन्होंने कहा कि सुजानपुर में विकास के कार्यों को रोक कर जनता से बदला लिया जा रहा है. यदि भाजपा जनता से बदला लेना चाहती है तो ले, लेकिन जनता से बदला लेकर कुछ हासिल नहीं होगा. किसी को गाली देने से कुछ नहीं होने वाला है. यदि जनता के सुख-दुख में खड़े रहते तो बेहतर होता. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव न लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हर चुनाव को चुनौती की तरह ही देखते हैं. वह लगातार नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. वह हर पंचायत में दो से तीन कार्यक्रम पहले ही कर चुके हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Rajinder Rana on BJP)

सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा.

कांग्रेस चार्जशीट पर भाजपा नेताओं के बयान पर कहा कि चार्जशीट तथ्यों पर बनाई गई है. जिन लोगों ने जनता के धन का प्रयोग किया है उनको आने वाले दिनों में अंजाम भुगतना पड़ेगा. भाजपा के लिए यह रद्दी का टुकड़ा हो सकता है, लेकिन कांग्रेस के लिए जनता की आवाज है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पीएम मोदी के दौरे से प्रदेश में हवा बदलने के बयान पर राणा ने कहा कि पीएम पद अपने आप में बहुत बड़ा है. डॉ. मनमोहन सिंह भी प्रधानमंत्री रहे. वह चुनावी राज्यों में एक आध दौरा करते थे, लेकिन भाजपा को पीएम को जिले-जिले में घुमाना पड़ रहा, इससे स्पष्ट जाहिर है की मामला गड़बड़ है. (Sujanpur Congress Candidate) (Election in Himachal)

हवा बदलने से पहले नेता यह जबाव दे कि अच्छे दिन और मंहगाई की मार के नारों का क्या हुआ. राणा ने भारी बहुमत के साथ जीत और प्रदेश में पचास प्लस सीट लेने का दावा किया है. पूर्व सैनिक की सियासी चुनौती पर उन्होंने कहा कि उनके चुनाव पूर्व सैनिक ही लड़ते आए हैं. चुनाव की राजनीति से पहले से वह पूर्व सैनिकों से जुड़े हैं. विस क्षेत्र के सैंकड़ों परिवार उनसे जुड़े हैं. करीब 400 पूर्व सैनिकों ने सुबह ही मुलाकात की है. पूर्व सैनिकों ने ही उन्हें कहा कि राणा जी आप आगे बढ़े कवर फायर हम देंगे. फौजी परिवारों से उनका पुराना रिश्ता है. आजाद प्रत्याशी के रूप में जब चुनाव लड़ा था तो पूर्व सैनिकों ने कमान संभाली थी और इस बार भी पूर्व सैनिक कमान संभालेंगे. (Congress Candidate Rajinder Rana from Sujanpur) (Sujanpur Assembly constituency)

ये भी पढ़ें:वादाखिलाफी का जवाब जनता देगी, इस सियासी छल से हमीरपुर के लोग हुए हैं आहत: आशीष शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details