हमीरपुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. 12 नंवबर को मतदान होने हैं, जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में धनबल और जनबल की लड़ाई है. (BJP congress candidate from Hamirpur) (Himachal Pradesh Election date)
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि वह धनबल और जनबल की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों का पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग जागरूक हैं और वह कांग्रेस पार्टी के साथ हैं. डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए बेशक कम समय मिला है, लेकिन लोग पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 10 गारंटी के साथ प्रदेश में चुनाव लड़ रही है. भाजपा लगातार सत्ता का दुरुपयोग करती आ रही है और इसमें कोई नई बात नहीं है. (Himachal Pradesh elections result 2022) (Pushpender Verma attacks on bjp)