हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में कांग्रेस ने ट्रक यूनियन के साथ किया विरोध प्रदर्शन, प्रदेश सरकार की उठाए ये सवाल - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मंगलवार को स्थानीय ट्रक यूनियन के साथ कांग्रेस पार्टी ने भोरंज क्षेत्र के भौर गांव में स्थित पशु आहार फैक्ट्री के गेट पर धरना प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया. इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने सरकारी फैक्टरी के गेट पर विरोध स्वरूप ताला झाड़ दिया और उग्र प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेता सुरेश कुमार ने कहा कि इस सरकारी फैक्ट्री में स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों एवं स्थानीय बेरोजगारों को दरकिनार करते हुए दुग्ध विभाग के अधिकारी अपने चाहतों को काम बांट रहे हैं और नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं.

Congress and Truck Union Protest in Bhoranj, भोरंज में कांग्रेस और ट्रक यूनियन का विरोध प्रदर्शन
फोटो.

By

Published : Mar 16, 2021, 8:52 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को स्थानीय ट्रक यूनियन के साथ भोरंज क्षेत्र के भौर गांव में स्थित पशु आहार फैक्ट्री के गेट पर धरना प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया. इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने सरकारी फैक्टरी के गेट पर विरोध स्वरूप ताला झाड़ दिया और उग्र प्रदर्शन किया.

लगभग 4 घंटे चले इस धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा उपमंडल अधिकारी भोरंज के माध्यम से मामले को सुलझाया गया. इस अवसर पर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयराम सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

वीडियो.

इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सुरेश कुमार ने कहा कि इस सरकारी फैक्ट्री में स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों एवं स्थानीय बेरोजगारों को दरकिनार करते हुए दुग्ध विभाग के अधिकारी अपने चाहतों को काम बांट रहे हैं और नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकारी फैक्ट्री में आज तक एक भी स्थानीय युवा को रोजगार नहीं मिला है.

'स्थानीय जनता को कोई लाभ नहीं'

अब स्थानीय ट्रक ऑपरेटर्स को भी काम से वंचित करके बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ऐसे में इस उपक्रम से स्थानीय जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों के हितों को ध्यान में नहीं रखा और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया तो इस फैक्ट्री में परमानेंट तालाबंदी कर दी जाएगी.

सुरेश कुमार ने कहा कि एसडीएम भोरंज के आश्वाशन के बाद चक्का जाम बन्द कर दिया गया है फिर भी यदि फिर भी कैटल प्लांट के अधिकारी स्थानी लोगों व ट्रक ऑपरेटर को कम नहीं देते हैं तो अनिश्चित कालीन हड़ताल कैतल्फ़ीड प्लांट पर कांग्रेस पार्टी शुरू कर देगी.

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विजय बनियाल, पूर्व अध्यक्ष राजीव मैहर, जिला उपाध्यक्ष किशोरी लाल, इंटक के अध्यक्ष राजीव राणा, कांग्रेस नेता वतन सिंह डोगरा, दीप चंद, भौर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष रमेश चंद, उपप्रधान देशराज, कमलेश सैनी, अशोक, विजय, रमेश आनंद, मलकीत सिंह आदि ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-170 रुपये लेकर साइकिल पर केरल से कश्मीर की यात्रा पर निकला निधीन, रास्ते में बेचता है चाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details