हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'हॉट सीट' पर तेज हुई जुबानी जंग, कांग्रेस ने कहा: अनुराग को हराने के लिए हमारे पास हैं कई 'योद्धा' - anurag thakur

कांग्रेस हमीरपुर संसदीय सीट से अभी तक तय नहीं कर पाई प्रत्याशी. बीजेपी के राजनेता कह रहे आखिर कब तक उधारी के प्रत्याशियों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 2, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 2:46 PM IST

बिलासपुर: इस बार हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए हमीरपुर संसदीय सीट सबसे हॉट मानी जा रही है. इस सीट पर कांग्रेस अभी तक अपना कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. वहीं, बीजेपी ने यहां से अनुराग ठाकुर पर एक बार फिर भरोसा जताया है.

कांग्रेस पार्टी में हमीरपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार घोषित करने के लिए मंथन जारी है. सूत्रों की मानें तो पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू का नाम सबसे आगे है, लेकिन अभी तक पार्टी ने उनका नाम फाइनल नहीं किया है.

एक कार्यक्रम में मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कुछ दिन पहले कहा था कि कांग्रेस हमीरपुर संसदीय सीट से किसी को भी बलि का बकरा बना सकती है. बता दें कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय सीट से तीन बार जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. साल 2008 में अनुराग ठाकुर ने उपचुनाव में पहली बार हमीरपुर संसदीय सीट से जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में बैक टू बैक संसदीय सीट से जीत हासिल की.

रणधीर शर्मा और बंबर ठाकुर

वहीं, हमीरपुर संसदीय सीट को लेकर प्रदेश में सरगर्मीयां बढ़ गई हैं. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के नेता कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई ऐसे दिग्गज नेता हैं जो अनुराग ठाकुर को रिकॉर्ड तोड़ मतों से इस लोकसभा चुनाव में हराएंगे. बंबर ठाकुर ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस हाईकमान हमीरपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार का नाम फाइनल करेगी.

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस को कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस पार्टी हमीरपुर संसदीय सीट से उधारी के प्रत्याशियों को अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव के लिए उतारती रही है, लेकिन इस बार हालात ऐसे हैं कि कांग्रेस को संसदीय सीट से कोई भी प्रत्याशी अभी तक नहीं मिल पाया है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने हार के डर से अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया है, जिसमें नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ पूर्व कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू शामिल हैं.

Last Updated : Apr 2, 2019, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details