हमीरपुरः प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू करने के निर्देश तो जारी कर दिए हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूलों को यातायात की व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. जिसकी वजह से निजी स्कूल प्रबंधक असमंजस में है कि वह किस तरह से स्कूल बसों को चलाएंगे और किस तरह से बच्चे स्कूल पहुंचेंगे. निजी स्कूल प्रबंधकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर से मुलाकात कर इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.
गाइडलाइन के लिए निदेशालय से हो रही बात
उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर दिलबर जीत चंद्र ने बताया कि सरकारी स्कूलों के साथ ही प्राइवेट स्कूलों को खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. 1 फरवरी से नियमित कक्षाएं स्कूलों में शुरू हो रही हैं. पहली, आठवीं, नवमी ,10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी, हालांकि अभी तक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को लेकर निजी स्कूलों को कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है. इस बारे में निदेशालय से बात चल रही है.