हमीरपुर/भोरंज: उपमण्डल में लड़ाई झगड़ा करने पर दो अलग अलग केस दर्ज हुए हैं. मामला पहली गांव का है, जहां दो परिवारो के बीच झगड़ा हुआ और दोनों परिवारों ने क्रॉस केस दर्ज करवा दिया है. वहीं दूसरे मामले में निशानदेही देने गए कानूनगो के साथ तीन लोगों ने अभद्र व्यवहार किया, जिस पर कानूनगो ने भोरंज पुलिस थाना में मामला दर्ज करवा दिया है.
पुलिस ने धारा 323, 341, 504, 506, 34 के तहत मामला किया दर्ज
भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर लाल पुत्र महाजन राम गांव पहली डाकघर भरेड़ी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके ही गांव के संजीव कुमार, सुनीता देवी और मिंटू ने रास्ता रोककर लड़ाई झगड़े किया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 26 /21 धारा 323, 341, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
दूसरे परिवार ने दर्ज करवाया मुकदमा
वहीं दूसरी तरफ पियूंगला देवी पत्नी संजीव कुमार गांव पहली डाकघर भरेड़ी ने शिकायत दर्ज करवाई है. मनोहर लाल, सुनीता देवी और जयप्रदा ने रास्ता रोककर मारपीट की जिस पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 27/21 के तहत 323, 341, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उधर इस मामले में भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली गांव के दो परिवारों ने शिकायत दर्ज करवाई है.
कानूनगो ने तीन लोगों के खिलाफ मामला करवाया दर्ज
सरकारी कर्मचारी से अभद्रता करने पर कानूनगो ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र कुमार कानूनगो ने शिकायत दर्ज करवाई है, कि जब वे बधानी क्षेत्र में निशानदेही करवा रहे थे तो राजीव राणा, कृष्णि देवी और अनिल कुमार ने आकर लड़ाई झगड़ा व अभद्र व्यवहार किया जिस पर उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है. पुलिस मुकदमा नंबर 25/22 के तहत 353, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस एसएचओ सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
ये भी पढे़ं:तृणमूल का 'भ्रष्टाचार और हिंसा का मॉडल' काम नहीं करेगा : दिनेश त्रिवेदी