हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठाकुर राम सिंह की जयंती पर आयोजित 2 दिवसीय राज्यस्तरीय समारोह संपन्न, शिक्षा मंत्री ने की शिरकत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक के नेता ठाकुर राम सिंह की जयंती पर आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय समारोह के समापन के मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए. मंत्री गोंविद ठाकुर ने कहा कि ठाकुर राम सिंह ने देश और प्रदेश में संघ के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है और उनका जीवन देश को त्याग और समर्पन की प्रेरणा देता है.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 15, 2021, 6:17 PM IST

हमीरपुरःराष्ट्रीय स्वयं सेवक के नेता एवं इतिहास संकलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राम सिंह की जयंती पर आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय समारोह ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी में सम्पन्न हुआ. इस समारोह में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए.

इसमें हिमाचल प्रदेश का देश की आजादी में योगदान के विषय पर संवाद रखा गया था. इस अवसर पर मंत्री गोंविद ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर राम सिंह जयंति के 2 दिवसीय जयंति समारोह में हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान पर विचार रखे.

वीडियो

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सैकड़ों शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र दिए हैं. उन्होंने कहा कि ठाकुर राम सिंह ने देश और प्रदेश में संघ के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है और उनका जीवन देश को त्याग और समर्पण की प्रेरणा देता है. ठाकुर राम सिंह एक राष्ट्रवादी नेता थे, जिन्होंने अपना सारा जीवन देश सेवा में व्यतीत किया और देश के इतिहास के शोध में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है.

ये भी पढ़ेंः-रिंकू शर्मा हत्याकांड: बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, ये की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details