हमीरपुरःराष्ट्रीय स्वयं सेवक के नेता एवं इतिहास संकलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राम सिंह की जयंती पर आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय समारोह ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी में सम्पन्न हुआ. इस समारोह में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए.
इसमें हिमाचल प्रदेश का देश की आजादी में योगदान के विषय पर संवाद रखा गया था. इस अवसर पर मंत्री गोंविद ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर राम सिंह जयंति के 2 दिवसीय जयंति समारोह में हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान पर विचार रखे.