भोरंज/हमीरपुर: हमीरपुर जिला कंप्यूटर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक रांगड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके सात तारीख से पहले वेतन देने की बात कही थी. दस फीसदी बढ़ोतरी करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कंप्यूटर शिक्षकों को ना वेतन मिला है और ना ही एरियर.
अशोक रांगड़ा ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में पिछले बीस सालों से बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने में ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है. जिससे बच्चों को परीक्षा परिणाम लगातार शत प्रतिशत आ रहा है.
शिक्षकों को समय पर नहीं मिल रहा वेतन
अशोक रांगड़ा ने कहा कि बीस वर्ष बीत जाने के बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों के लिए ना तो स्थाई नीति का प्रावधान हुआ और ना ही वेतन समय पर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह प्रावधान किया है कि कंप्यूटर शिक्षकों का वेतन दस प्रतिशत तक बढ़ाया जाए. साथ ही वेतन हर माह सात तारीख से पहले खाते में डालने के आदेश दिए हैं, लेकिन आज दिन तक वेतन का दस प्रतिशत एरियर और वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा. जबकि कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए शिक्षकों ने बेहतर कार्य किया है.